Armaan Malik proposes to Aashna Shroff: सिंगर अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और फैशन ब्लॉगर आशना श्रॉफ से सगाई कर ली है. सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्रपोजल की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, 'हमारा ये हमेशा का साथ अब शुरू हो रहा है.' आशना ने भी इंस्टाग्राम पर प्यार भरे कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर कीं. कथित तौर पर दोनों 2019 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में सार्वजनिक रूप से बात नहीं की.
शेयर की गईं तस्वीरों में अरमान होने वाली दुल्हनिया आशना श्रॉफ को सगाई की अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं. साथ ही वह घुटनों पर बैठकर आशना को शादी के लिए प्रपोज करते हैं.
इन रोमांटिक तस्वीरों को देखते ही अरमान मलिक के तमाम दोस्त और सेलिब्रेटिज ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया. टाइगर श्रॉफ ने लिखा 'मुबारक हो मेरे भाई', ईशान खट्टर ने लिखा, 'Aww तुम दोनों को बहुत सारी बधाई.' इसके अलावा जरीन खान, वरुण धवन समेत कई सितारों ने दोनों को बधाई दी.
ये भी देखें : Kriti Sanon ने 'Mimi' के प्रोड्यूसर और मनीष मल्होत्रा संग सेलिब्रेट किया किया National Award, देखिए फोटोज