सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) को यूरोप म्यूजिक अवार्ड (EMA) से सम्मानित किया गया. ये अवार्ड सिंगर को 'बेस्ट इंडिया एक्ट' की कैटेगरी में मिला है. ये अवार्ड अरमान को उनके इंग्लिग सॉन्ग 'यू' (You)के लिए दिया गया है.
सिंगर ने इस मौके पर कहा कि मैं अपना दूसरा (EMA) जीतने के लिए बहुत खुश हूं! 'यू' मेरे लिए एक बहुत ही खास रिकॉर्ड है. अरमान ने आगे कहा कि, मैं इस मौके पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे वोट दिया.
इससे पहले अरमान ने 2020 में 'कंट्रोल' गाने के लिए इसी श्रेणी में एमटीवी ईएमए जीता था. अरमान मलिक ने 'बोल दो ना जरा', 'जब तक' और 'काले आना' जैसे गाने गाए है. सिंगर के ये गाने फैंस को खूब पसंद आए थे.
ये भी देखें: Richa Chadha को ऑफर हुई इंडो-ब्रिटिश फिल्म , एक्ट्रेस का अब इंटरनेशनल फिल्म में चलेगा जादू