आज देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिल रही है. आम जनता के साथ बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक गणेश उत्सव के रंग में रंग चुकी है. वहीं अब सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा (Arpita Khan Sharma) के घर पर बप्पा का आगमन हो गया है.
जैसा की हर साल सलमान और उनकी बहन अर्पिता गणेश चतुर्थी पूरे जश्न के साथ मनाते हैं. अर्पिता अपनी मां सलमा खान और अलवीरा खान के साथ बप्पा का स्वागत करती नजर आईं. उन्होंने पहले मां सलमा से गणपति के चरणों में फूल अर्पित करवाए इसके बाद उनके हाथों से बप्पा की आरती करवाई. इन रस्म के बाद अर्पिता बप्पा को हाथ में उठाए घर के अंदर जाती दिखाई दी.
वहीं बात करें बॉलीवुड एक्टर और आम जनता के मसीहा सोनू सूद की तो, वह भी गणपति के स्वागत से पहले उन्हें लेने पहुंचे. सोनू भगवा में रंग में रंगे गणपति बप्पा की आरती करते नजर आए. इसके बाद सोनू अपने कार में बप्पा को ले जाते दिखाई दिए.
नील नितिन मुकेश ने अपने परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाया. बप्पा की आरती पूरी मुकेश फैमिली शामिल रही. नील ने मीडिया इंटरेक्शन में कहा कि, 'हम पिछले 30 साल गणेश चतुर्थी मना रहे हैं और बप्पा का आशीर्वाद हमेशा बने रहे.
अंत में बात करें ईशा देओल की तो, एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर गणेश उत्सव के मौके पर पहुंची थी. हालांकि ईशा ने अपने इंस्टा हैन्डल के जरिए गणेश चतुर्थी की बधाई दी है.
ये भी देखें : Ganesh Chaturthi 2023: Kartik पहुंचे लालबाग स्थित गणपति के मंदिर, भीड़ के बीच लिया बप्पा का आशीर्वाद