'बिग बॉस' फेम अर्शी खान (Arshi Khan) रमजान के दौरान रोजा रख रही हैं. लेकिन दो दिन पहले, लगभग बेहोश होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. जब ई-टाइम्स अर्शी के पास पहुंचे, तो उन्होंने कहा, 'मेरी एक फ्रेंड मेरे साथ घर पर थी जब मैं बहुत कमजोर महसूस कर रही थी और बेहोश हो गई थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपना रोजा नहीं तोड़ना चाहती थी. मुझे पास के अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टर ने बताया की पानी की कमी की वजह से मैं बेहोश हो गई थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं अब बेहतर हूं और अपना रोजा जारी रख रही हूं, लेकिन हां मैं अपनी सेहत का भी ध्यान रख रही हूं. वर्क फ्रंट को लेकर अर्शी ने बताया कि कुछ प्रोजेक्ट्स मुझे ऑफर हुए हैं लेकिन अभी कुछ फ़ाइनल नहीं है.
ये भी देखें : 'MTV Roadies Season 19' : छोटे पर्दे पर हुईं Rhea Chakraborty की वापसी, बनेंगी गैंग लीडर