'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) से अपनी पहचान बना चुकी आरती सिंह (Arti Singh) इन दिनों डेली सोप 'उम्मीद की रोशनी श्रावणी' (Sravani) में दिख रही है. अक्सर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और कुछ न कुछ नई अपडेट शेयर करती रहती हैं. अब आरती ने अपनी एक इंस्टा पोस्ट के जरिए अपनी पैनिक अटैक का खुलासा किया है.
उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए एक नोट लिखा, 'कई बार ऐसा समय होता है जब आप अकेला और सुन्न महसूस करते हैं. मैं अपने पैनिक अटैक के बारे में बहुत खुली हूं और मैं हाल ही में इस चीज से पीड़ित हुई हूं. जहां मुझे लगता है कि मैं अकेली हूं और हर दिन मैं उठती हूं और लड़ती हूं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'समय के साथ सब कुछ बदल जाता है और यह ठीक है, क्योंकि मैं जानती हूं कि बहुत से लोग इससे गुजर रहे हैं. बस इतना कहना चाहती हूं कि आप अकेले नहीं हैं. कोई है जो तुम्हें देख रहा है और वह है ऊपरवाला जो हमें हिम्मत देता है.'
एक्ट्रेस का कहना है कि, 'मुझे इसकी परवाह नहीं कि कौन क्या सोचता है. मैं बस इतना जानता हूं कि शायद कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इसे पढ़ेगा और जान जाएगा कि आप अकेले नहीं हैं. भगवान आप सब का भला करे. आप अपनी मुस्कान बरकरार रखें.'
ये भी देखें : Nana Patekar ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इन फिल्मों को बताया घिनौना, कहा - बार-बार ऐसा मटेरियल थोपा जाता है