यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' (Article 370) का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 23 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज हो गई है और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है.
पहले दिन शानदार ऑपनिंग के बाद अब फिल्म दूसेर दिन भी अच्छा परफॉर्म कर रही है और सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए हुए है.
'आर्टिकल 370' ने पहले दिन 5.9 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी. अब दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल रहा है और फिल्म के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
शनिवार को फिल्म ने अब तक 7.5 करोड़ रुपए बटोर चुकी है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'आर्टिकल 370' का टोटल कलेक्शन 13.4 करोड़ रुपए हो गया है.
फिलहाल इस फिल्म की टक्कर में विद्युल जामवाल की फिल्म क्रैक है. लेकिन, इस फिल्म के आगे क्रैक भी टिक नही पा रही है.
'आर्टिकल 370' कश्मीर की कहानी जम्मू-कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को रद्द करने के पीएमओ के फैसले पर बेस्ड है. फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि, किरण कर्माकर और अरुण गोविल अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं. फिल्म को आदित्य सुहास जंभाले ने डायरेक्ट किया है.
'आर्टिकल 370' का बजट 20 करोड़ बताया जा रहा है और फिल्म को लेकर दर्शकों में जो क्रेज है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये आसानी से अपनी लागत निकाल लेगी.
ये भी देखें: Rakul Preet Singh: एक्ट्रेस ने ससुराल में निभाई पहली रस्म, शेयर किया पोस्ट