Article 370 Box Office Collection Day 1: 24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म 'आर्टिकल 370' (Article 370) की पहले दिन अच्छी शुरुआत रही. यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 5.7 करोड़ रुपये की कमाई की.
कश्मीर की राजनीति पर आधारित इस फिल्म के लिए शुक्रवार को कुल मिलाकर 42.8 प्रतिशत सीटे भरी रही. इस फिल्म ने पहले दिन कश्मीर पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं पिल्म आर्टिकल 370 का कुल बजट 20 करोड़ रुपये है.
बहुत सारे सिनेमाघरों ने टिकटों पर खास छूट की पेशकश की, जिससे फिल्म के कलेक्शन को बढ़ाने में भी मदद मिली.पॉजिटिव रिव्यू आने के साथ,'आर्टिकल 370' के वीकेंड पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि डायरेक्टर आदित्य जम्भाले की फिल्म 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम लीड रोल में हैं. जो इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाती दिखाई देती है. फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने और आतंकवाद के इर्द गिर्द घूमती है.
ये भी देखें: Vikrant Massey ने अपने बेटे की झलक दिखाते हुए बताया अपने बेटे का नाम