Article 370 Trailer Released: एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 370' का
ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस ट्रेलर में 'आर्टिकल 370' से पहले और उसके बाद के कश्मीर की झलक दिखाई गई है.
ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की सुंदर घाटी से होती है.इसके बाद यामी गौतम की झलक देखने को मिलती है. यामी, प्रिया मणि से यह कहते हुए नजर आती हैं कि 'कश्मीर एक लॉस्ट केस है मैम, जब तक ये स्पेशल स्टेट्स है हम उन्हें हाथ भी नहीं लगा सकते हैं और वो लोग हमें आर्टिकल 370 को हाथ लगानेभी नहीं देंगे.'
ट्रेलर में यामी गौतम आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाली एक एजेंट का किरदार निभा रही हैं. जिसमें उनके शानदार एक्शन की झलक देखने को मिल रही है वहीं अपने किरदार में प्रियामणि भी फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. इन दोनों के अलावा अरुण गोविल और किरण करमरकर ने भी लोगों का ध्यान खींचा. ये दोनों प्रधान मंत्री और गृह मंत्री की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं.
'आर्टिकल 370'को आदित्य सुहास ने डायरेक्ट किया है और आदित्य धर इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में यामी के अलावा प्रियामनी, इरावती हर्शे, किरण समेत कई स्टार्स हैं. फिल्म 23 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : मेजर जनरल GD Bakshi ने Hrithik Roshan की 'Fighter' को लेकर कही ये बड़ी बात, सामने आया एक्टर का जवाब