Aruna Irani Requested The Director For A Retake With Shashi Kapoor In Fakira: अरुणा ईरानी सिनेमा की दुनिया का वो नाम है, जिन्होंने कभी 'मां' बनकर पर्दे पर बेटे को 'राजा बाबू' की तरह दुलारा है, तो कभी नेगेटिव रोल में पर्दे पर धूम मचा दी. हिंदी के साथ ही कन्नड़, मराठी और गुजराती में 500 से अधिक फिल्मों में काम चुकी अरुणा ईरानी 70 और 80 के दशक की सबसे मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. अरुणा सपोर्टिंग रोल में रहते हुए भी लीड एक्टर्स पर भारी पड़ती थीं.
यूं तो अरुणा और महमूद के प्यार की खूब अफवाह उड़ी एक वक्त पर तो ये भी कहा गया कि उन्होंने महमूद से शादी कर ली है. दोनों ने लगभग 10 फिल्मों में साथ काम किया. दोनों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि अफवाह उड़ने लगी कि उन्होंने शादी कर ली है. हालांकि अरुणा ने इस बात से हमेशा इंकार किया है. लेकिन अरुणा ने कई बार इंटरव्यू में अपने क्रश के बारे में के बारे में बात की है.
कुछ वक्त पहले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने शो में जब उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी किसी के साथ फ्लर्ट किया है? इस पर अरुणा ने 'फकीरा' फिल्म की शूटिंग का किस्सा याद करते हुए मजेदार कहानी बताई. उन्होंने कहा कि एक एक्टर के ऊपर उनका दिल आ गया था. इसलिए वह शूटिंग के समय उन्हें गले लगाने के लिए बार-बार टेक ले रही थीं. तो आइये आपको बताते हैं कि कौन थे वो एक्टर और क्या था पूरा माजरा
अरुणा ने बताया कि उस समय उन्हें शशि कपूर पर क्रश था. उन्होंने बताया कि 'फकीरा' की शूटिंग के समय उन्हें शशि कपूर को जोर से गले लगाना था. उन्होंने शूटिंग शुरू की और शॉट ओके हो गया. लेकिन जब डायरेक्ट ने कट बोलकर सीन फाइनल कर दिया तब उन्होंने डायरेक्टर से एक बार रीटेक करने की गुजारिश की. इस पर शशि कपूर ने उनसे पूछा कि वह फिर से टेक क्यों लेना चाहती हैं? इस पर अरुणा ने बोल्ड अंदाज में कहा कि अगर सीन ठीक होने के बावजूद वह रीटेक के लिए कह सकते हैं तो वह क्यों नहीं कह सकतीं?
अरुणा ईरानी ने बतौर चाइल्ड एक्टर वर्ष 1961 में 'गंगा जमना' से डेब्यू किया था. इसके बाद वह 'अनपढ़' में माला सिन्हा के चाइल्ट कैरेक्टर में नजर आईं. अरुणा ईरानी ने 'औलाद', 'हमजोली', 'देवी', 'नया जमाना', 'गरम मसाला', 'बॉम्बे टू गोवा' और 'दो फूल' जैसी फिल्मों में काम किया.