सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को उनकी डेब्यू सीरीज के लिए हीरो मिल गया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान अपनी वेब सीरीज 'स्टारडम' में लीड एक्टर के लिए लगभग 800 ऑडिशन लिए हैं और उन्होंने लक्ष्य लालवानी को कास्ट कर लिया है.
लक्ष्य ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की. कहा जा रहा है कि लक्ष्य ने पहले राउंड में अपना दमदार परफॉर्मेंस दिया, उन्हें 6 से 8 राउंड का ऑडिशन और फिर स्क्रीन टेस्ट भी देना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन पिछले काफी समय से अपनी इस सीरीज के लिए बेहतर से बेहतर हीरो तलाश रहे थे, जो कहानी के मुताबिक अपने किरदार के साथ इंसाफ कर सके.
आर्यन बहुत जल्द एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी पहली वेब सीरीज की स्क्रिप्टिंग कंप्लीट कर ली है. वह खुद इस सीरीज का निर्देशन करेंगे. पिछले कुछ दिनों से इस सीरीज की स्टाराकास्ट की चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि लक्ष्य के बाद अब इस हफ्ते के अंत तक 3 और एक्टर का नाम फाइनल कर दिया जाएगा.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana ने पिता के निधन के बाद लिखा दिल छू लेने वाला नोट, 'मां का ख्याल रखना है...'