Aryan Khan First Directorial Project: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मंगलवार को आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी दी कि उन्होंने अपने पहले प्रोजेक्ट के राइटिंग पार्ट का काम पूरा कर लिया है और जल्द ही इसे फ्लोर पर ले जाएंगे.
आर्यन ने अपनी स्क्रिप्ट की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा 'राइटिंग का काम पूरा कर लिया है...एक्शन बोलने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.' आर्यन ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि पूल टेबल पर शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज का क्लैपिंग बोर्ड रखा है. उसके पास में प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट रखी है, जिस पर लिखा है 'फॉर आर्यन खान'.
आर्यन खान के इस खास दिन पर उनके पिता शाह रुख खान और मां गौरी खान बेहद खुश नजर आए. दोनों ने आर्यन को विश और सपोर्ट किया. शाहरुख ने आर्यन की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा 'क्या बात है...सोचना...यकीन करना...सपने देखना पूरा हुआ, अब करने का समय है...पहले प्रोजेक्ट के लिए ढेर सारी शुभ कामनाएं, यह हमेशा खास होगा...' वहीं, गौरी खान ने कहा, 'इसे देखना का मैं इंतजार नहीं कर पा रही हूं.'
पेरेंट्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स ने भी आर्यन को कमेंट कर उनको शुभकामनाएं दी. इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि आर्यन वेब सीरीज के जरिए डेब्यूकरने वाले हैंऔर अभी वह स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. यह प्रोजेक्ट अगलेसाल फ्लोर पर जाएगा.
ये भी देखें : Indian Army Day: देखिए भारतीय सैनिकों की कहानी पर बनी बॉलीवुड फिल्में