शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले कुछ समय से नोरा फतेही (Nora Fatehi) और आर्यन के डेटिंग के कयास लगाए जा रहे थे.
लेकिन अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस सादिया खान (Sadia Khan) ने आर्यन के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक तस्वीर शेयर की है. सादिया की शेयर की गई तस्वीर में आर्यन एक्ट्रेस के साथ एक मैरून टी-शर्ट और ब्लू डेनिम और सफेद जैकेट में पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं सादिया ब्लैक ऑउटफिट में नजर आ रही हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्यन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं लेकिन अपने पिता की तरह वह पर्दे पर एक एक्टर के रूप में नहीं बल्कि एक निर्देशक और लेखक के रूप में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस सादिया 'खुदा और मुहब्बत', 'यारियां' और 'तिनके का सहारा' जैसे पाकिस्तानी ड्रामा में नजर आ चुकी हैं.
ये भी देखें : Yami Gautam को मिली पत्रकारों से तारीफ, एक्ट्रेस ने कहा-ये पहले लिखना चाहिए था