सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) एड फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. जिसमें उनके पिता शाहरुख लिड रोल में नजर आ रहे हैं. हाल में ही आर्यन ने किंग खान की एक तस्वीर शेयर की है. ये शूट के दौरान की तस्वीर बताई जा रही है. लक्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड डायवोल ब्रांड ने एड रिलीज से ठीक पहले इस तस्वीर को शेयर कर फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है.
शाहरुख ने हाल ही में डायवोल के टीवीसी के लिए एक एड की शूटिंग की, जिसको आर्यन डायरेक्ट और प्रोमोट कर रहें हैं. हाल में रिलीज हुई एड के टीजर में शाहरुख के झलक को दिखाया गया था, जिसमें कैजुअल कपड़े पहने वह जमीन की तरफ देखते नजर आ रहे हैं.
डायवोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन की टीम के साथ पोज देते हुए एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें हमेशा की तरह वह कैमरे के लेंस की ओर देखते नजर आ रहे थे. साथ एड शूटिंग की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें आर्यन एड को निर्देशित करते दिख रहे हैं.
ये भी देखिए: Hyundai Filmfare Awards 2023 : बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन में शामिल हुईं 'Gangubai Kathiawadi' देखें लिस्ट