हॉलीवुड के फेमस सिंगर्स 'जोनस ब्रदर्स' (Jonas Brothers) यानी निक, जो और केविन ने पहली बार शनिवार को मुंबई में लाइव परफॉर्मेंस दी. तीनों ने लोलापालूजा (Lollapalooza ) म्यूजिक फेस्टिवल में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया.
तीनों भाइयों ने कई हिट गाने गए . इस दौरान निक ने फैंस के लिए 'तू मान मेरी जान' गाना गया. सिंगर किंग के साथ निक ने शानदार और जोशिले अंदाज में गाना गाया, जिसे सुनकर फैंस का जोश और बढ़ गया और जीजू जीजू कहने लगे.
निक जोनस, केविन जोनस और जो जो जोनस ने Lollapalooza India music festival के पहले दिन शनिवार को मुंबई में परफॉर्मेंस दी. ये इंडिया में उनका पहला कॉन्सर्ट था और इंडिया में उनका डेब्यू भी.
बता दें कि निक भाइयों के साथ प्रियंका तो नही आई लेकिन फैंस ने निक को खूब प्यार दिया. लोगों ने यहां तक की पूछा कि आप प्रियंका दीदी को क्यों नही लाए?
ये भी देखें: Filmfare Awards 2024: अवॉर्ड्स शो में दिखा Vicky, Ranbir और Shah Rukh Khan की फिल्म का जलवा