दिग्गज सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) ने 6 मार्च की सोमवार को मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. इस मुलाकात में गृह मंत्री ने आशा जी की फोटोबायोग्राफी 'बेस्ट ऑफ आशा' का अनावरण किया.
फेमस फोटोग्राफर गौतम राजाअध्यक्ष ने दिग्गज सिंगर की कुछ अनदेखी तस्वीरों के कलेक्शन कर बुक पब्लिश की है. वहीं सोशल मीडिया पर इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आशा ताई ने पॉपुलर रोमांटिक सॉन्ग 'अभी ना जाओ छोड़ के' गाया. जिससे सुनते ही गृह मंत्री मुस्कुरा उठें.
इस मुलाकात की तस्वीर आशा जी की पोती ज़ानाई भोसले ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. जिसमें ज़ानाई हाथ जोड़कर अमित शाह का अभिवादन करती नजर आ रही हैं. उन्होंने उस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'दिन की शुरुआत करने का शानदार तरीका.'
दिग्गज सिंगर की उलब्धि
आशा भोसले को हिंदी सिनेमा की सबसे सफल सिंगर्स में से एक के रूप में जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई भारतीय भाषाओं में फिल्मों और एल्बमों के लिए गाने रिकॉर्ड किए हैं और पुरस्कार प्राप्त किए हैं. उन्हें 2008 में देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.
ये भी देखें - Allu Arjun को एक नजर में पसंद आई थीं Sneha Reddy, कपल की शादी को हुए 13 साल