Asha Bhosle said RD Burman gifted her a broomstick: एक सुरो का बादशाह तो दूसरी आवाज की मल्लिका...जब दोनों मिले तो एक से बढ़ कर एक गाने बने. लीजेंड्री म्यूजिक डायरेक्टर, कंपोजर और सिंगर आर.डी. बर्मन और आशा भोसले की मैजिकल जोड़ी ने इंडस्ट्री को 'ओ मेरे सोना ना रे..', 'चुरा लिया है तुमने जो दिल को..' जैसे बेमिसाल गाने दिए.
इन दोनों के गाने जितने इंट्रेस्टिंग हैं उतनी ही प्यारी है दोनों की लव स्टोरी. दोनों की ही पहली शादी टूट चुकी थी और इनको एक दूसरे के रुप में अपना हमसफर मिला. बात उस वक्त की है जब आर.डी. बर्मन का तलाक हो चुका था, वहीं दूसरी तरफ उस जमाने की मशहूर सिंगर आशा भोसले उनके सेक्रेटरी गणपत राव भोसले से अलग होकर तीन बच्चों की जिम्मेदारियां अकेले उठा रही थीं.
दोनों की वैसे तो पहली मुलाकात 1956 में फिल्म तीसरी मंजिल के गाने के लिए हुई थी. लगातार साथ काम करते हुए दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे और एक दिन मौका पाते ही आर.डी. बर्मन ने आशा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया. क्या आपको पता है कि पंचम दा ने आशा को अपनी डेट पर क्या गिफ्ट दिया था?
एक इंटरव्यू में आशा भोसले ने आरडी बर्मन से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया कि एक बार पंचम दा ने उन्हें तोहफे में झाड़ू और एक गुलाब दिया था. उनके इस अनोखे तोहफे को देख कर आशा काफी हंसी थी. मुलाकातों का सिलसिला चलात रहा और एक दिन मौका पा कर आर.डी. बर्मन ने आशा के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया.
आशा तो आर.डी. बर्मन से शादी करने के लिए मान गईं, लेकिन जैसे ही ये बात आर.डी. बर्मन की मां तक पहुंची तो उन्होंने शादी से साफ इनकार कर दिया और कहा, ये शादी मेरी लाश पर ही होगी. इनकार की पहली वजह ये थी कि आशा, आर.डी. बर्मन से 6 साल बड़ी थीं, और दूसरी कि वो 3 बच्चों की मां थीं.
मां के फरमाबरदार बेटे आर.डी. बर्मन ने भी अपने कदम पीछे खींच लिए. कुछ समय बाद आर.डी. बर्मन के पिता एस.डी. बर्मन का निधन हो गया और मां की मानसिक स्थिति बिगड़ गई. जब मां की हालत में सुधार नहीं दिखा तो आर.डी. बर्मन ने आशा भोसले से 1980 में शादी कर ली.
ये भी देखें : Tum Kya Mile song: रिलीज से पहले Karan Johar ने शेयर किया नोट, 'राहा के जन्म के बाद आलिया का पहला शूट'