मशहूर सिंगर आशा भोसले की पोती जनाई भोसले सिनेमा में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसकी घोषणा दिग्गज सिंगर काफी खुश नजर आईं. जनाई फिल्ममेकर संदीप सिंह की फिल्म 'द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज' में शिवाजी महाराज की पत्नी रानी साई भोंसले की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
इसका एलान करते हुए सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- मैं अपनी प्यारी पोती ज़नाई भोसले को अपकमिंग फिल्म 'द प्राइडऑफ़ भारत छत्रपति शिवाजी महाराज' में सिनेमा जगत में शामिल होते हुए देखकर बहुत खुश हूं. सिनेमाई इतिहास में और उन्हें और संदीप सिंह को शुभकामनाएं.'
संदीप ने ज़ानाई को अपनी फिल्म में लेने पर भी ख़ुशी जताई. उन्होंने कहा कि, 'मैं ज़ानाई को लॉन्च करते हुए बहुत सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के पारिवारिक वंश के वंशज हैं और अपने वंश को बेहद प्रतिभाशाली और निपुण परिवार से शेयर करते हैं. वह रानी साईं बाई के किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगी.'
बता दें कि 'द प्राइड ऑफ भारत- छत्रपति शिवाजी महाराज' से संदीप सिंह भी अपने निर्देशन करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. ये फिल्म इमर्सो स्टूडियो और लीजेंड स्टूडियो के बानर तले बनाई गई है. ये फिल्म 19 फरवरी, 2026 को रिलीज़ होगी. इसी दिन छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती भी है.
ये भी देखिए: CAA के विरोध में सामने आए साउथ सुपरस्टार Thalapathy Vijay, इस राज्य में लागू ना करने की कर दी मांग