Asha Bhosle Birthday : सुरों की मल्लिका और फेमस सिंगर आशा भोसले वह 89 साल की हो गई हैं. आशा ताई का जन्म 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था. वह भारत की सबसे पसंदीदा आवाजों में से एक हैं. आशा भोसले को 2000 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2008 में पद्म विभूषण से भी नवाजा जा चुका है. साल 2012 में 12 हजार से ज्यादा गाने गाए जाने के कारण आशा भोसले का नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड किया गया था.
1993 में आई फिल्म 'बाजीगर' का गाना ’किताबें बहुत सी पढ़ी होंगी तुमने’ आज भी सबके जुबां पर है. यह गाना शाहरुख खान और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया है. आशा ताई के आवाज में ये गाना आज भी सुनने वालों का दिल जीत लेता है.
1995 में आई शाहरुख खान और काजोल की फिल्म का 'जरा सा झूम लूं मैं' गाना आशा भोसले ने अभिजीत भट्टाचार्य के साथ गाया है. गीत के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं और संगीत जतिन-ललित ने दिया है.
आशुतोष गोवारिकर की सुपरहिट फिल्म 'लगान' का यह गाना भगवान कृष्ण और राधा के बीच की नोकझोंक के बारे में है. इसे उदित नारायण के साथ आशा ताई ने गाया है और इसका संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने दिया है. इस खूबसूरत गाना में अभिनेता आमिर खान और ग्रेसी सिंह हैं.
बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक गानों में से एक 'रोज रोज आंखें तले' 1986 में आई फिल्म 'जीवा' का गाना है. यह गाना मंदाकिनी और संजय दत्त पर फिल्माया गया था. इस गाने को आशा भोंसले ने अमित कुमार के साथ गाया है. इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं और संगीत आरडी बर्मन ने दिया है.
1971 की बॉलीवुड फिल्म 'हरे राम हरे कृष्णा' का गाना 'दम मारो दम' आज भी सबके जुबां पर रहता है और इसके लिए श्रेय का एक बड़ा हिस्सा आशा भोसले को ही जाता है. जिसमें जीनत अमान अहम रोल में है. गाने को कई बार रीक्रिएट किया गया है, लेकिन ओरिजिनल आज भी आइकॉनिक बना हुआ है.
ये भी देखें: 'Brahmastra' के बायकॉट पर Ayan Mukerji ने कही ये बात, महाकाल दर्शन पर हो रहा है विरोध