बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) और तनुजा (Tanuja) ने एक मीडिया इंटरव्यू में इंडस्ट्री में अब काम न मिलने को लेकर तंज कसा है और बेबाक अंदाज में अपनी राय रखी है.
आशा और तनुजा ने हाल ही में मैत्री-फीमेल फर्स्ट कलेक्टिव को इंटरव्यू दिया है. काम को लेकर आशा पारेख ने बेबाक अंदाज में अपनी बयान दिया है. कहा कि मिस्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए आज इस उम्र में भी लोग रोल लिख रहे हैं. लोग हमारे लिए रोल क्यों नहीं लिख रहे हैं. हमें भी कुछ ऐसे रोल मिलने चाहिए, जो फिल्म के लिए जरूरी हों. ऐसा नहीं है. या तो हम मां की भूमिका निभा रहे हैं या बहन की किसे दिलचस्पी है इसमें भला.'
वहीं आशा पारेख की बात का सर्मथन करते हुए एक्ट्रेस तनुजा ने कहा है कि या फिर हमको दादी की भूमिकाएं दी जाती हैं.
इससे पहले हेमा मालिनी ने मिड डे को दिए एख इंटरव्यू में कहा था कि आज कल कोई भी फिल्म राइटर पावरफुल रोल को किसी की महिला एक्ट्रेस के जहन में रख कर लिखता है. बिग बी को लेकर आज भी दमदार रोल लिखे जा रहे हैं. लेकिन हमारे साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है.
ये भी देखें: Priyanka Chopra ने कहा मेरी जिंदगी में कुछ ऐसे भी पुरुष हैं जो मेरी सफलता से असुरक्षित महसूस करते हैं