बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख (Asha Parekh) अपने हाल के बयान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) का बचाव करती दिखीं.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आशा ने कहा कि, 'हमारा इंडस्ट्री कभी इतने बुरे दौर से नहीं गुजरा है. मैं साठ सालों से अधिक समय तक इसका हिस्सा रही हूं. पठान को बिना किसी बाधा के रिलीज करने की जरूरत है. अगर गाने में कुछ समस्या है तो उन्हें इसे दूर करना चाहिए. अगर 'बेशरम रंग' गाने को हटाने से पठान आसानी से रिलीज हो जाती है तो उन्हें गाने को हटाने दें.
Samantha Ruth Prabhu लौटीं काम पर वापस, 'Shaakuntalam' की डबिंग से सामने आई फोटो
आगे उन्होंने कहा कि यशराज फिल्म्स को एक के बाद एक कई झटके लगे हैं और वे एक और झटका बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. YRF की हाल में रिलीज हुई 'शमशेरा', 'सम्राट पृथ्वीराज' और 'जयेशभाई जोरदार' जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है.
बता दें कि दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता आशा पारेख 1998 से 2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की प्रमुख रह चुकी हैं. सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: Manoj Bajpayee का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, एक्टर ने की लोगों से ये अपील