एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए है. 60 साल के एक्टर आशीष ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ (Rupaqli Barua) से कोलकाता में गुरुवार को रजिस्टर्ड मैरिज की है. रुपाली कोलकाता के एक फेमस फैशन स्टोर की मालकिन हैं. आशीष और रुपाली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं.
गुरुवार को कोलकाता में हुई इस शादी में उनके परिवार और करीबी मित्र ही शामिल हुए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद अब ये जोड़ी दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखेगी. आशीष की दुल्हनिया की बात करें तो वह कोलकाता में फैशन इंडस्ट्री से जुड़ी हैं.
आशीष ने ईटाइम्स से बात करते हुए आशीष ने कहा, 'मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है. हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर. लव स्टोरी पूछने पर रूपाली ने कहा, 'हम कुछ समय पहले मिले थे और इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया था. लेकिन हम दोनों चाहते थे कि हमारी शादी एक छोटे परिवार का मामला हो.' उन्होंने मुस्कराते हुए कहा, 'वह एक सुंदर इंसान हैं और साथ रहने के लिए एक महान आत्मा हैं'
ये एक्टर की दूसरी शादी है. आशीष 11 से ज्यादा भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह सालों से फिल्मी दुनिया का हिस्सा हैं. रुपाली से पहले आशीष ने एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से शादी की थी. राजोशी प्रसिद्ध एक्ट्रेस, सिंगर और थिएक्टर आर्स्टिस्ट हैं.
वहीं आशीष की बात करें तो वह 200 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए हैं. बॉलीवुड फिल्मों में वे 'बादल' , 'गुडबाय', 'अर्जुन पंडित', 'बिच्छू' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
ये भी देखें: Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani- करण जौहर ने दिखाई रणवीर और आलिया की फैमिली, मिलिए रंधावा-चटर्जी से