हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) कुछ समय पहले दूसरी शादी की है. 57 साल की उम्र में आशीष ने पीलू विद्यार्थी (Piloo Vidyarthi) को तलाक देकर इसी साल की 25 मई को रूपाली बरुआ (Rupali Barua) से दूसरी शादी की.
इसी बीच खबर आई कि पीलू विद्यार्थी ने तलाक के बदले अपने पति से मोटी एलिमनी वसूली है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए नए इंटरव्यू में अब पीलू ने एलिमनी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने कहा, 'कई लोग अच्छी-अच्छी बातें कह रहे थे तो कुछ लोग कह रहे थे कि मैंने अपने पति से एलिमनी के तौर पर मोटी रकम वसूली है. ये सुनकर मुझे बहुत बुरा लगा.'
पीलू आगे कहती हैं कि, 'तलाक लेना इतना आसान नहीं है. जब मैंने अपने बारे में ऐसी अफवाहें सुनीं तो मुझे बहुत दुख हुआ लेकिन अब मैं इन सब चीजों के बारे में नहीं सोचती.'
बता दें, आशीष और पीलू की शादी 22 साल तक चली दोनों का एक बेटा है जो पढ़ाई के लिए आउट ऑफ़ इंडिया रहता है. पीलू कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में पीलू नुसरत भरुचा की फिल्म 'अकेली' में नजर आई थी.
ये भी देखें : Happy Janmashtami 2023 : Amitabh Bachchan समेत kajol ने दी जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं