साउथ एक्टर विशाल (Vishal) ने हाल में ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यानी CBFC के मुंबई कार्यालय में उनकी नई फिल्म मार्क एंटनी को सर्टिफिकेट देने के लिए 6.5 लाख रुपये की रिश्वत लेने का संगीन आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद पूर्व सीबीएफसी सदस्य अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर डाली है. साथ ही फिल्ममेकर ने ये भी दावा किया कि जिन लोगों ने पैसे लिए हैं वे बोर्ड या उसके कार्यालय का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि एक्टर के आरोप के बाद मंत्रालय ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि उन्होंने तमिल एक्टर विशाल के दावों की जांच शुरू कर दी है. अशोक ने न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'आईएफटीडीए (इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन) की ओर से हम प्रसून जोशी को पत्र लिख रहे हैं और इन आरोपों पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. जिन लोगों ने पैसे लिए हैं, वे सीबीएफसी के कर्मचारी नहीं हैं, इसलिए जिसे भी पैसे दिए गए, उसकी जांच होनी चाहिए.'
मामले पर जांच की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से पोस्ट कर लिखा- एक्टर विशाल द्वारा उठाया गया सीबीएफसी में भ्रष्टाचार का मुद्दा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार भ्रष्टाचार के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करती है और इसमें शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
आपको बता दें कि विशाल ने एक वीडियो पोस्ट कर सीबीएफसी के मुंबई ऑफिस के अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि उनसे उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग और यू/ए सर्टिफिकेट के बदले 6.5 रुपये लाख का भुगतान करने के लिए कहा गया था. उनकी फिल्म 'मार्क एंटनी' का हिंदी संस्करण 28 सितंबर को रिलीज हुआ. विशाल ने अपने पोस्ट में उन बैंक खातों का डिटेल्स भी शेयर किया था, जिनमें रिश्वत दो किस्तों में ट्रांसफर की गई थी.
ये भी देखिए: Uorfi Javed: बेबी पिंक ड्रेस में अप्सरा बन कर आईं उर्फी, बच्चा बताने लगा फैशन क्वीन को पोज