बिग बॉस के सीजन 13 में नजर आने वाले एक्टर और मॉडल आसिम रियाज (Asim Riaz) अपने बचपन के दोस्त और एक्टर अली गोनी (Aly Goni) के साथ सऊदी अरब के मक्का मदीना में उमराह के लिए पंहुचे हैं और इस दौरान उन्होंने सभी को रमजान की शुभकामनाएं भी दी है. आसिम ने अपनी इस यात्रा की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
शेयर किए गए फोटे में दोनों को अपने धार्मिक कपड़े पहने हुए फ्लाइट में यात्रा करते हुए देखा जा सकता है. फोटो शेयर कर आसिम ने कैप्शन में लिखा, 'रमजान मुबारक... अल्लाह हू अकबर.' उमर रियाज ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'माशाल्लाह.' आसिम और अली दोनों के मक्का में पवित्र तीर्थ यात्रा की उनकी पहली यात्रा है.
वर्कफ्रंट पर आसिम रियाज़ को फिलहाल अपने म्यूजिक वीडियो और रैप सॉन्ग 'लास्ट कॉल' में देखा गया है. फिलहाल छोटे पर्दो से उन्होंने ब्रेक ले रखा है.
ये भी देखिए: दिवंगत Pradeep Sarkar निकल पड़े अंतिम अनंत यात्रा पर, परिवार और दोस्तों ने नम आंखो से दी विदाई