'गजनी' (Gajni) फेम एक्ट्रेस असिन (Asin) इन दिनों अपने बिजनेस मैन पति राहुल शर्मा (Rahul Sharma) से कथित तलाक की अफवाहों के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं. दरसल फरवरी की शुरुआत में असिन के कुछ फैंस का ध्यान उनके इंस्टा हैंडल पर गया. जहां से एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ की सभी तस्वीरें डिलीट कर दी हैं.
जिसके बाद उनके फैंस का अंदाजा था कि एक्ट्रेस अपने पति से अलग हो रही हैं. लेकिन अब इन अफवाहों को खंडन करते हुए असिन ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'अभी हमारी गर्मियों की छुट्टियों के बीच में, सचमुच एक-दूसरे के सामने बैठकर नाश्ते का आनंद ले रहे थे और कुछ बहुत बेमतलब की ख़बरों का पता चला, मुझे उस दिन की याद आ गई जब जब हम शादी की प्लानिंग कर रहे थे तो ब्रेकअप की खबर आई थी, कृपया बेहतर करें, इस शानदार हॉलिडे में 5 मिनट बर्बाद होने से निराश, आप लोगों का दिन मंगलमय हो.'
बता दें, असिन सोशल मीडिया पर कुछ खास एक्टिव नहीं रहती हैं उनके इंस्टा पर आखिरी पोस्ट उनकी बेटी अरिन की पांचवीं बर्थडे पार्टी की है. पोस्ट अक्टूबर 2022 की है. वर्क फ्रंट की बात करें तो, असिन तमिल और तेलुगु फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं. असिन ने 2001 में मलयालम फिल्म 'नरेंद्रन माकन जयकंठन वाका' से एक्टिंग की शुरुआत की.
उन्होंने 2008 में आमिर खान की 'गजनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. असिन ने 'रेडी', 'हाउसफुल 2', 'बोल बच्चन' और 'खिलाड़ी 786' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.उनकी आखिरी फिल्म 'ऑल इज़ वेल' 2015 में रिलीज़ हुई थी.
ये भी देखें : Suhana Khan से लेकर Khushi Kapoor तक Mihir Ahuja की बर्थडे पार्टी में पहुंची 'The Archies' की टीम