एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इंडस्ट्री में 31 साल पूरे कर लिए हैं. 25 जून को एक्टर ने फैंस के लिए ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा. जहां उन्होंने अपने करियर और जिंदगी के बारे में अपडेट शेयर किए और बताया कि वह नकारात्मकता को कैसे संभालते हैं.
सबसे पहले फैन ने पूछा कि सर- 'जवान' (Jawan) का टीजर कब आ रहा है. इसपर शाहरुख खान ने कहा कि फिल्म की कई चीजें अपनी जगह आनी बची हैं. जैसी ही वह पूरी होंगी. जल्द ही फिल्म का चीजर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, शाहरुख खान ने यह नहीं बताया कि आखिर यह रिलीज कबतक होगा.?
ऋषि कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ फिल्म 'दीवाना' से शुरुआत करने वाले शाहरुख से एक फैन ने फिल्म में उनके एक सीन के बारे में पूछा जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल चलाते नजर आए थे. फैन ने कहा कि यह सीन 'अभी भी हमें सिहरन पैदा करता है.'
इस सीन के बारे में उन्हें कैसा महसूस हुआ, इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'हेलमेट पहनना चाहिए था.'
वहीं एक फैन ने अपने होने वाले जुड़वा बच्चों का नाम पठान और जवान रखने की इच्छा जताई. इस पर किंग खान ने कहा, 'शुभकामनाएं लेकिन प्लीज इनका नाम कुछ बेहतर रखें.'
फैन ने पूछा- सर 57 की उम्र में इतने सारे एक्शन-स्टंट करने के पीछे का राज क्या है? इसपर शाहरुख ने कहा- बहुत सारे पेनकिलर्स खाने पड़ते हैं भाई.
ये भी देखें : Aryan Khan के जन्म के समय Gauri Khan की नाजुक हालत देखकर डर गए थे Shah Rukh Khan