Ask SRK: 'पठान' (Pathaan) की कामयाबी के बाद, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनकी अगली फिल्म 'जवान' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सोमवार (12 जून) को किंग खान ने फैंस के लिए Ask SRK का एक छोटा सा सेशन रखा. इस दौरान उन्होंने फैंस के कई सवालों के खास अंदाज में जवाब दिए. उम्मीद के मुताबिक फैंस ने 'जवान' (Jawan) के बारे में सवालों की बौछार कर दी.
जब एक शख्स ने ट्विटर पर किंग खान से उनके शाम के प्लान के बारे में पूछा तो इसका जवाब उन्होंने अलग तरीके से दिया. यूजर ने पूछा, 'हैलो शाहरुख खान सर, आज शाम का आपका क्या प्लान है? ट्वीट का जवाब देते हुए बादशाह खान ने लिखा, 'मैं सोच रहा था कि एटली के साथ जवान देखूं.'
एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि उनकी आगामी फिल्म 'जवान' के लिए वह पर्याप्त प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं. इस सवाल के जवाब में सुपरस्टार ने लिखा, 'आप जवान प्रमोशन के बारे में पूछ रहे हैं, यही काफी है.'
जब एक फैन ने पूछा कि उनके लिए 'जवान' या 'डंकी' कौन सी फिल्म ज्यादा चेलेंजिंग रही, तो शाहरुख ने कहा 'जवान' क्योंकि इसमें बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस शामिल थे. एटली के डायरेक्शन में बनी 'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : The Archies New Poster: Shah Rukh Khan ने शेयर किया बेटी सुहाना की फिल्म का पोस्टर, लिखी ये खास बात