Ask SRK Session: एक्टर शाहरुख खान अपने फैंस के साथ बातचीत के लिए अकसर सोशल मीडिया पर AskSRK सेशन होस्ट करते हैं. डंकी रिलीज होने से पहले एक्टर ने एक बार फिर AskSRK सेशन रखा, जहां फैंस अपने फेवरेट स्टार से तरह तरह के सवाल पूछते हुए नजर आएं.
इस दौरान एक फैन ने पूछा 'थिएटर में जाने के लिए कोई डंकी वे (बिना टिकट का रास्ता) है क्या' इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, 'जब मैं छोटा था तो फिल्में देखने के लिए एक प्रोजेक्शनिस्ट को पटा लेता था..आप भी इसे आज़माएं...शायद ये काम कर जाए.. लेकिन किसी को ये मत बताना कि मैंने तुम्हें ये बताया है..ये हमारा सीक्रेट है.’
एक फैन ने शाहरुख से यही पूछा कि इस बार हिरानी सर ने आपसे सम्पर्क किया या फिर आपने उनसे? अपने फनी अंदाज के लिए मशहूर शाहरुख भला यहां भी कैसे चूक जाते. उन्होंने कहा, 'मैंने राजकुमार हिरानी के घर के आगे टेंट लगा लिया था. वहीं कहानी भी सुनी और वहीं साइन भी कर ली. एडिटिंग भी वहीं चल रही है.'
वहीं जब एक फैन ने पूछा कि आप अपनी परेशानियों और घबराहट से कैसे निपटते हैं.?'इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, 'मैं शांत रहकर इससे निपटता हूं..इसके साथ ही थोड़ा लिखता हूं और बच्चों के साथ वक्त बिताता हूं.'
एक फैन ने एक्टर से पूछा कि, 'आप किसके लिए ज्यादा एक्साइटिड हैं 'डंकी' और 'आर्चीज'?...तो शाहरुख खान ने कहा कि, 'सुहाना को 'डंकी' से प्यार है और मुझे 'आर्चीज़' से…मुझे लगता है कि हम दोनों के बीच सब कुछ सुलझ गया है...'
वहीं 'डंकी' की बात करें तो ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो इसी साल 22 दिसम्बर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : Juhi Chawla से शादी करना चाहते थे R.Madhvan, पहली फिल्म देखते ही दिल हार बैठे थे एक्टर