सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'जवान' को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. हाल में ही फिल्म का मशहूर गाना 'जिंदा बंदा' रिलीज किया गया, जिसे फैंस खुब पसंद कर रहे हैं. इस बीच एक्टर अपने फैंस से बात करना भी नहीं भुलते हैं. हाल में एक्टर ने अपने फैंस का दिल जीतने के लिए ट्विटर पर #Asksrk सेशन रखा, जिसमें उन्होंने बड़े ही प्यार से अपने सभी फैंस को उनके सवालों का जवाब दिया.
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, 'सर कम से कम गाली ही दे दो, लेकिन जवाब तो दे दो.' इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा- 'तेरी बात का बैदा मारूं....हा हा.' साथ ही उन्होंने बताया कि ये नॉन गाली लाइन जैकी श्रॉफ से सीखी है.
किसी दूसरे यूजर ने लिखा- 'हर महीने आपके घर का बिजली बिल कितना आता है?' इसके जवाब में किंग खान ने लिखा- 'हमारे घर में प्यार का नूर फैला हुआ है. उसी से रोशिनी होती है. बिल नहीं आता.'
वहीं एक यूजर ने लिखा- 'फियांसे को बोल रहा हूं 'जवान' देखने चलो, तो बोल रही है मेरे जवान तो तुम हो... मुझे नही देखना शाहरुख को.' इसका बड़ा ही प्यारा जवाब एक्टर ने दिया और लिखा- 'ठीक है भाई तुम उसी की सुन लो. किसी और से पिक्चर की कहानी सुन लेना. पूछना अगली देखेंगी क्या…उसका नाम 'डंकी' है….या फिर तुम डंकी भी लगते हो??!'
अब किंग का ये बेहतरिन रिप्लाई खुब वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि 'जवान' का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार ने किया हैं. फिल्म में शाह रुख खान के साथ लीड रोल में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और दंगल फेम सान्या मल्होत्रा हैं. विजय सेतुपति विलेन के किरदार में दिखाई देंगे.
ये भी देखिए: Saba Azad ने ब्वॉयफ्रेंड Hrithik Roshan संग शेयर की तस्वीर, एक्स-वाइफ Sussanne खुद को रोक नहीं सकीं