Kirron Kher Calls Karan 'Anarkali' At Bachchan's Party: बॉलीवुड में दिवाली पार्टियों का दौर चला जहां अमिताभ बच्चन ने भी हाल ही में दिवाली की पार्टी रखी, यहां बॉलीवुड के कुछ गिने-चुने स्टार्स पहुंचे. पार्टी में शाहरुख खान ने भी शिरकत की, जिसकी झलक किरण खेर ने अपने इंस्टा पोस्ट में शेयर की है. किरण ने जो फोटो शेयर की है उसमें शाहरुख और किरण एक दूसरे के साथ कैमरे में पोज करते नजर आ रहे हैं.
फ़ोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'कल रात मेरे प्यारे दोस्त शाहरुख के साथ. दिवाली के लिए पुराने दोस्तों से मिलन बहुत अच्छा रहा.’
वहीं इस पार्टी का एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसे करण जौहर ने अपने इंस्टा हैंडल से शेयर किया है, वीडियो में किरण खेर रेड आउटफिट में नज़र आ रही हैं. उनके सूट पर मज़ाक़ करते हुए करण करवा चौथ के लुक से किरण की तुलना करते दिख रहे हैं.
जिसके जवाब में किरण उनकी टांग खिचाई करती नज़र आ रही हैं. किरण उनसे कहती हैं 'तू जो ये अनारकली बनकर आया है, कुछ देर में मुजरा होने लगेगा यहां. इतनी नजाकत तुममे है, जितनी यहां किसी भी औरत में नहीं है'. फैंस को एक्ट्रेस का ये वीडियो और तस्वीरें काफी पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट कर इस पर प्यार बरसा रहे हैं.
ये भी देखें : Bollywood की वो फिल्में जिन पर दिखता है 'भाई-बहन' के प्यार का रंग, यहां देखिए ऐसी मूवी