केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंधने को तैयार है. हालांकि शादी की तारीख़ का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. इतना ही नहीं पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के खंडाला हाउस में बेटी की शादी के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
सिर्फ इतना ही नहीं राहुल और अथिया के फंक्शन से लेकर शादी की ड्रेस तक तैयार हो गई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया महंगे और आलीशान होटल्स के बजाय अपने खंडाला हाउस में ही सात फेरे लेंगी. केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप खेलकर मुंबई लौटे कुछ ही दिन हुए हैं.
ये भी देखें : Pankaj Tripathi ने क्यों कहा साउथ की फिल्मों को ना?, एक्टर ने बताई वजह
अथिया और राहुल तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अहान शेट्टी की पहली फिल्म 'तड़प' के प्रीमियर पर कपल ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. अथिया अक्सर राहुल के साथ उनके कई इंटरनेशनल ट्रिप पर उन्हें सपोर्ट करते नजर आती हैं.