Athiya Shetty And KL Rahul Marriage: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकटेर केएल राहुल की शादी की खबरें सुर्खियों में हैं. कहा जा रहा है कि 23 जनवरी, 2023 को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे केएल राहुल की बिल्डिंग का वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
इस वीडियो में केएल राहुल का घर सजा हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के बाहर बलून टंगे हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही लाइट की लड़ी भी लगाए गए हैं. इस वीडियो को देख जाहिर है की केएल राहुल के घर पर शादी की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अथिया और केएल राहुल की शादी 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में होगी. 21 जनवरी से हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की रस्में शुरू हो जाएंगी. ये भी बताया जा रहा है कि इस वेडिंग सेरेमनी में सिर्फ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे.
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul एक दूसरे के कपड़े करते हैं शेयर!, इन तस्वीरों पर डालिए एक नजर