रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी. जिन्हें देख कर कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे के कपड़े शेयर करते हैं. आइये एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर...
कुछ दिनों पहले केएल राहुल ने अपने इंस्टा हैंडल पर ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहने एक तस्वीर शेयर की थी, जो टाइगर प्रिंट वाली थी. वहीं कुछ वक्त पहले सेम प्रिंट वाली टी-शर्ट में अथिया शेट्टी ने भी अपनी तस्वीर पोस्ट की थी.
इसके अलावा अथिया एक फोटो में क्रीम कलर की हुडी पहने हुए नजर आईं जिस पर ब्लैक लेटर से कोट्स लिखा हुआ है. वहीं केएल राहुल भी क्रीम कलर की ब्लैक कोट्स वाली हुडी पहने दिखे.
अथिया शेट्टी ने इस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें वो लाइट क्रीम कलर की टी-शर्ट पहने हुए दिख रही हैं. इस टी-शर्ट के फ्रंट में देखेंगे तो कलरफुल प्रिंट के साथ कोट्स लिखा हुआ नजर आ रहा है. इस टी-शर्ट में भी लोगों ने केएल राहुल की तस्वीर ढूंढ निकाली.
एक और सफेद रंग की टी-शर्ट में दोनों ने तस्वीरें शेयर की थीं. जो देखने में एक जैसी लग रही है. वैसे इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लग रहा है कि जैसे अथिया शेट्टी और केएल राहुल अपना वार्डरोब शेयर करते हैं.
ये भी देखें : Pathaan को लेकर John Abraham के दो रिएक्शन, कैमरे पर बोलने से किया इंकार, शेयर किया पोस्ट