अथिया शेट्टी(Athiya Shetty) और केएल राहुल(KL Rahul) की शादी के चर्चे लंबे समय से चल रहे हैं. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कपल कुछ ही महीनों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. मुंबई के 5 स्टार होटल्स को छोड़कर अथिया और राहुल, सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले 'जहान' में शादी करने वाले हैं. वेडिंग प्लानर और उनकी टीम ने इसके लिए खंडाला में रेकी की है.
सुनील शेट्टी को अपना यह घर बेहद पसंद है. इस घर को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ 17 साल पहले बनाया था. आथिया की इस बंगले से कई बचपन की यादें जुड़ी हैं. इसी वजह से एक्ट्रेस यहां शादी करना चाहती हैं.
अब केएल राहुल शादी की डेट फिक्स करेंगे. यह शादी राहुल के वर्क शेड्यूल के हिसाब से होने वाली है. हाल ही में अथिया और राहुल बांद्रा स्थित एक अपार्टमेंट में साथ शिफ्ट हुए है .
बता दें केएल राहुल और आथिया शेट्टी साल 2019 से रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर बेहद प्यार लुटाते रहते हैं. दोनों इंस्टाग्राम पर अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए नजर आते हैं. आथिया भारत के कई मैच में राहुल का हौसला बढ़ाने के लिए स्टेडियम में भी मौजूद रहती हैं.
बात व्रक फ्रंट की करे तो आथिया शेट्टी को आखिरी बार 'मोतीचूर चकनाचूर' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा गया था.
ये भी देखें: Sushmita Sen और Lalit Modi की राहें हुईं जुदा?, पूर्व IPL चेयरमैन ने सोशल मीडिया से हटाया एक्ट्रेस का नाम