चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, आखिरकार 23 जनवरी को अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन फैंस को कही न कही उनकी रस्में और लुक्स का बेसब्री से इन्तजार होगा और ऐसे में हम लाए हैं एक नई अपडेट.
सबसे पहले शुरू करते है अजय देवगन से जिन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से अथिया और राहुल शादी के लिए बधाई दी है. अजय ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त सुनील और माना को बेटी अथिया की शादी के लिए बधाई, मेरी कामना हैं कि राहुल और अथिया का मैरिड लाइफ सुखी हो.'
रिपोर्टों के मुताबिक अथिया और केएल राहुल दक्षिण रीती रिवाजों से शादी करेंगे. इसके आलावा दोनों फेमस डिज़ाइनर सब्यसाची की वाइट और गोल्डन एथनिक ड्रेस पहनेंगे. सिर्फ इतना ही नहीं शादी में मेमहानों को केले के पत्ते में खाना परोसा जाएगा. बीते रविवार को खंडाला हाउस में मेहंदी की रस्में हुई. जहां अथिया और राहुल के दोस्तों ने शिरकत की थी.
ये भी देखें : Emraan Hashmi ने बताया-कैसे उनके बुरे वक्त में Akshay Kumar ने दिया था उनका साथ