Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वेडिंग फंक्शन के बाद अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खंडाला फार्म हाउस के बाहर पैपराजी के लिए पोज भी दिए हैं. कपल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं जिसके बाद से ही दोनों को शादी की खूब बधाइयां मिल रही हैं. विराट कोहली, कार्तिक आर्यन, वाणी कपूर, रिया कपूर, दीपिका पदुकोण और कई और सेलेब्रिटीज ने कपल को बधाइयां दीं.
इसके अलावा, करीना कपूर, कियारा आडवाणी और करिश्मा कपूर ने न्यूली मैरिड कपल की तस्वीरें अपनी इंस्टास्टोरी पर शेयर कर दोनों को शुभकामनाएं दी.
विक्की कौशल और करण जौहर ने भी कपल को बधाई दी हैं. आलिया भट्ट ने भी अथिया के लिए हार्ट इमोजी शेयर करते हुए बधाई दी.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी खंडाला में बने सुनील शेट्टी के फार्म हाउस 'जहान' में हुई थी. आईपीएल 2023 के बाद में के. एल. राहुल और अथिया शेट्टी की ओर से मुम्बई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. मुंबई के अलावा एक रिसेप्शन बंगलुरू में भी रखा जाएगा.
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul शादी के बाद पहली बार आए सामने, पैपराजी को दिए पोज