एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) 23 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल ( KL Rahul) के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं और सुनील के खंडाला फार्महाउस में शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं.
रविवार रात परिवार और करीबी दोस्तों के लिए एक शानदार संगीत समारोह का आयोजन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी दिन में हुई. ईटाइम्स के मुताबिक, करीब 70 लोग गेस्ट लिस्ट में शामिल हैं. फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ समारोह के लिए इंवाइट किए गए लोगों में से हैं.
बॉलीवुड लाइफ के अनुसार, फेमस सिंगर मीका सिंह और कई फेमस सितारों के फंक्शन में परफॉर्म करने की उम्मीद है.
समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को एक बैंड दिया जाएगा, जिस पर 'क्रू' लिखा होगा. उन्हें एक स्टिकर भी मिलेगा, जिसके अनुसार फोन या कैमरा चलाना मना होगा.
शादी का वैन्यू पैपराज़ी की बाउंड्री से दूर रखा है लेकिन स्टार जोड़ी ने यह सुविधा दी है कि बाहर मौजूद मीडिया कर्मियों के लिए खास व्यवस्था की जाए. उनके लिए एक अलग टेंट लगाया गया है और फोटोग्राफरों और पत्रकारों को भोजन के डिब्बे उपलब्ध कराए गए हैं.
शादी के दिन, मेहमानों को कथित तौर पर केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा और दक्षिण भारत की स्वादिष्ट डिशेज होंगी.
ये भी देखें: PM Modi के बयान पर Akshay Kumar ने दिया ये रिएक्शन, कहा- सबसे बड़े इंफ्लूएंसर मोदीजी ने यह बात कही तो....