एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं और इसी के साथ अपनी नई जिन्दगी की शुरुआत करने वाले हैं. खबर आ रही है कि अब सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस पर बने वेडिंग वेन्यू को जोर- शोर से सजाया जा रहा है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है.
फार्म हाउस के पास पीले और सफेद कपड़ों से बना एक बड़ा पंडाल नजर आ रहा है. पंडाल के अंदर कुछ स्टाफ को काम करते हुए भी देखा जा सकता है. सुनील शेट्टी का खंडाला फार्महाउस काफी खुबसुरत है, जहां से प्रकृती का आनंन्द लिया जा सकता है.
हालांकि शादी को लेकर अब तक कोई भी ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक अथिया और राहुल की शादी 23 जनवरी को होने वाली है.
ये भी देखिए: Mira Rajput ने पियानो पर उंगलियों से बिखेरा 'Deva Deva' गाने की धुन, वीडियो वायरल