Athiya Shetty-KL Rahul Wedding: एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में इंटीमेट तरीके से हुई. इस बीच अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी मीडिया से मुलाकात करने बाहर आए. उन्होंने पेस्टल पिंक कलर की धोती और कुर्ता पहना हुआ है.
सुनील के साथ उनके बेटे अहान शेट्टी भी नजर आए. दोनों ने पैपराजी को मिठाई दी. इस बीच उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि केएल राहलु उनके परिवार का हिस्सा बन गए हैं.
वहीं, पैपराजी से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि वो केएल राहुल के ससुर नहीं बल्कि पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अथिया और केएल राहुल की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा.
ये भी देखें: Athiya Shetty और KL Rahul बंधे शादी के बंधन, खंडाला वाले फार्म हाउस में लिए फेरे