Strip Club In London: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपने एक वायरल वीडियो पर सफाई दी हैं. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ था. जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह लंदन के एक स्ट्रिप क्लब का है और इसमें अथिया के पति केएल राहुल (K. L. Rahul) नजर आ रहे हैं.
हालांकि अब एक्ट्रेस ने वायरल वीडियो का खंडन किया है और लिखा, 'मैं आमतौर पर चुप रहना पसंद करती हूं और रिएक्ट नहीं करती, लेकिन कभी-कभी खुद के लिए खड़ा होना जरूरी होता है. राहुल, मैं और हमारे दोस्त रेगुलर जगह पर गए, जैसा कि कोई भी करता है. चीजों को संदर्भ (रेफ़्रेन्स) से बाहर करना बंद करें, और पहले अपने तथ्यों की जांच करें,शांति और प्रेम.'
बता दें, अथिया शेट्टी और केएल राहुल इन दिनों लंदन में हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए लगातार लंदन से तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. कुछ हफ्ते पहले इस क्रिकेटर की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह आईपीएल से बाहर हो गए थे. लेकिन जैसे ही लंदन के एक स्ट्रिप क्लब का वीडियो वायरल हुआ राहुल को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था.
ये भी देखें : Akshay Kumar ने उत्तराखंड के जागेश्वर धाम के किए दर्शन, कहा- अद्भुत, कोई शब्द नहीं है