क्रिकेटर के एल राहुल (K. L. Rahul) की पत्नी और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) अपने पिता के साथ इन दिनों वक्त बिताती नजर आ रही है.
हाल ही में एक्ट्रेस अथिया को सुनील शेट्टी के साथ एक रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया है. सुनील शेट्टी का बेटी अथिया के साथ का प्यारा-सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के देख कर फैंस कह रहे है कि सुनील यानी अन्ना पिता के बजाए अथिया के बड़े भाई लग रहे है.
बता दें कि अथिया के भाई अहान शेट्टी भी इस रेस्टोरेंट में मौजूद रहे. अथिया ने भाई के साथ भी पैपराजी को पोज दिए.
इस बीच बांद्रा के लॉस कैवोस रेस्टोरेंट में और भी कई सेलेब्स को स्पॉट किया गया. इमरान खान (Imran Khan) को उनकी पत्नी के साथ, पुनीत मल्होत्रा (Puneet Malhotra) और कृति सेनन (Kriti Sanon) को भी इस रेस्टोरेंट में स्पॉट किया गया.
सोमवार को 62 साल के सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी अथिया के साथपैपराजी को जमकर पोज दिए. फिर दोनों ने सभी को शुक्रिया कहा और फिर चले गए. इस दौरान यूजर्स ने कमेंट्स कर पिता और बेटी के रिश्ते पर कमेंट किया.
सबने कहा कि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं तो वहीं कुछ ने कहा कि केएल राहुल को भी ले आते, तो कुछ फैंस ने भी कहा कि एक्टर बेटी के पापा नहीं बल्कि बड़े भाई लग रहे हैं.
ये भी देखें: