हाल ही में शादी के बंधन में बंधी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इन दिनों ट्रोल्स का शिकार हो गई हैं. दरअसल बीते सोमवार की शाम एक्ट्रेस अपने पति केएल राहुल (Kl Rahul) के साथ डिनर डेट के लिए निकली थी. न्यूलीवेड्स पैपराजी को देखकर स्माइल करते हुए काफी खूबसूरत लग रहे थे. लेकिन एक चीज थी जिसने सबका ध्यान खींचा, की अथिया ने न मांग में सिंदूर लगाया था न गले में मंगलसूत्र पहना था.
अथिया के लुक पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 'कम से कम अपने पति के लिए पहने और परमपराओं का पालन करें.' वहीं दूसरें यूजर ने लिखा, 'आप थोड़ी नई-नवेली जैसी होती तो अच्छा होता.' सिर्फ इतना ही नहीं कई अन्य यूजर्स ने कहा, 'आम लड़कियों और एक्ट्रेसेस में क्या कोई अंतर नहीं है?. अपने अंदर की भारतीयता दिखानी चाहिए.'
ये भी देखें : Kareena Kapoor और Saif Ali Khan ऐसे निभाते हैं अपनी परेंट्स ड्यूटी, कहा- बच्चों को सिर्फ फोकस चाहिए
बता दें, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने भारतीय क्रिकटर केएल राहुल के साथ 23 जनवरी को मुंबई के खंडाला हाउस में शादी की थी. जहां कई बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकटर्स ने शिरकत की थी.