एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के 32वें बर्थडे पर बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. पत्नी अथिया ने रोमांटिक तस्वीर शेयर कर क्रिकेटर के इस दिन को खास बनाया. इसके साथ ही उन्होंने जो नोट लिखें, उसे देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अथिया ने लिखा- 'मेरे पूरे जीवन के लिए मेरा पूरा दिल...जन्मदिन मुबारक हो, मेरे सब कुछ.' तस्वीर में थिया को केएल राहुल के सिने पर आराम कर रही हैं. वहीं एक तस्वीर में दोनों सेल्फी ले रहे हैं.
सुनील शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम पर केएल राहुल और बेटे अहान शेट्टी के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर केएल को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. तस्वीर में, सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी और केएल राहुल को तस्वीर के लिए पोज़ देते हुए सोफे पर बैठे और आराम करते देखा जा सकता है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी साल 2023 को शादी की थी. दोनों की शादी अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला फार्म हाउस में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुए थी. भाई अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म 'तड़प' की स्क्रीनिंग पर बतौर कपल दोनों को पहली बार देखा गया था. बता दें, केएल राहुल इन दिनों ipl खेल रहे हैं. वह लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान हैं.
ये भी देखिए: Salman Khan के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंची Shilpa Shetty, फायरिंग के बाद दोस्त का पूछा हाल