मशहूर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) एक बार फिर से पापा बन गए हैं. रमजान के पाक महिने से पहले आतिफ के घर नन्हीं परी ने जन्म लिया है. बेटी के जन्म के बाद आतिफ के खुशी का ठिकाना नहीं है. सिंगर ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, हालांकि उन्होंने बेटी का पूरा चेहरा नहीं दिखाया. सिंगर ने बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए नाम भी फैंस को बताया है.
आतिफ असलम और उनकी पत्नी सारा 23 मार्च को अपनी बेटी के पैरेंट्स बने . आतिफ ने बेटी के जन्म की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा है. आतिफ ने लिखा कि, 'आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. मेरे दिल की नई रानी आ गई है. बेबी और सारा दोनों एकदम ठीक हैं. प्लीज हमारे लिए दुआ करिए. हालिमा आतिफ असलम की तरफ से रमादान मुबारक.'
बता दें आतिफ असलम ने साल 2013 में सारा से पाकिस्तान, लाहौर में निकाह किया था. आतिफऔर सारा के दो बेटे अब्दुल अहाद और आर्यन असलम है.
ये भी देखिए: Salman Khan का कोलकाता शो नहीं हुआ रद्द, आयोजक ने बताया शो को फिलहाल किया गया स्थगित