सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आतिफ लाइव परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं. वहीं गाते वक्त एक फैन ने आतिफ पर नोट उड़ाने लगता है.
आतिफ को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आती है और वे बीच में ही कॉन्सर्ट रोक देते हैं. वे शख्स से कहते हैं, 'भाई आओ और इन पैसों को उठा लो'.
हालांकि इसके बाद आतिफ असलम जो कहते हैं वो फैन्स से लेकर सेलेब्स तक के दिलों को जीत रहा है. आतिफ कहते हैं, 'आप भले ही अमीर होंगे, लेकिन ऐसे पैसों का अपमान न करें. इन्हें डोनेट कर दें'.
सिंगर के इस बात की तारीफ अब हर जगह हो रही है. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'मेरा दिल जोर से रहा है लेजेंड'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'मेरा दिल चुरा लिया'. एक और यूजर ने लिखा, 'आतिफ असलम का एरा मिस कर रही हूं. प्लीज इन्हें वापस लाओ'.
ये भी देखें: डायरेक्टर Rajkumar Hirani करने जा रहे हैं अपना पहला OTT डेब्यू, इस फेमस एक्टर को करेंगे कास्ट