पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम (Atif Aslam) ने हाल ही में अपनी बेटी हलीमा के चेहरे का रिवील किया है. सिंगर की नन्ही शहजादी के जन्मदिन के मौके पर आतिफ ने अपनी बेटी की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है.
इन तस्वीरों में हलीमा की क्यूटनेस देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. आतिफ ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके कैप्शन में सिंगर ने लिखा, 'बाबा ने अपनी जेब में राजकुमारी जूता रखा है, जब हलीमा को चाहिए होगा बता देना।।बिना शर्त जन्मदिन मुबारक हो.'
पहली तस्वीर में आतिफ अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं और हलीमा को प्यार से देख रहे हैं. दोनों दोनों बाप-बेटी को व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग में देखा जा सकता है. बता दें कि आतिफ असलम और उनकी पत्नी सारा भरवाना पिछले साल अपने तीसरे बच्चे के माता-पिता बने हैं.
आतिफ की पत्नी ने पिछले साल 23 मार्च को बेटी को जन्म दिया था. आतिफ की इस पोस्ट पर फैन्स लगातार कमेंट कर हलीमा की क्यूटनेस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, और नन्ही हलीमा को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
ये भी देखें : The Great Indian Kapil Sharma Show Trailer : साथ मिलकर धमाल मचाएगी कपिल-सुनील की जोड़ी