साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee ) की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब खबर आ रही है कि एटली यहीं नहीं रुकने वाले हैं. वे एक बार फिर सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) संग काम करने की तैयारी में लग गए हैं, लेकिन इस बार खास बात ये है कि एटली की फिल्म में किंग खान अकेले नहीं होंगे, उनके साथ साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) भी दिखाई देने वाले हैं.
दरअसल, डायरेक्टर एटली ने एक अवॉर्ड शो में इसे कन्फर्म किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम शुरू कर दिया गया है. वो अभी इसी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इस खबर के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. दोनों के फैंस एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक-साथ देखने को बेताब हैं.
एटली ने इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि शाहरुख खान और थलपति विजय दोनों ही ऐसे लोग थे जिन्होंने उनसे आग्रह किया था कि यदि उनके पास कभी दो प्रमुख नायकों के साथ कोई स्क्रिप्ट हो, तो वे इसका हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि उन दोनों को उन पर इतना भरोसा है कि वे इसे पूरा कर लेंगे.
यदि ये दो मेगा स्टार एक फिल्म के लिए एक साथ आते हैं, तो भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों के बीच इस सहयोग के कारण सिनेमाघरों में खचाखच भीड़ उमड़ जाएगी और यह देश की सबसे बड़ी फिल्म प्रोजेक्ट में से एक बन जाएगी. एटली ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ काम किया है, लेकिन इससे पहले, मास्टर निर्देशक ने थलापति विजय के साथ तीन फिल्मों में काम किया है.
'जवान' में शाहरुख खान ने बाप-बेटे की दोहरी भूमिका निभाई थी. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि थे. वहीं दीपिका पादुकोण अपने स्पेशल कैमियो रोल में दिखाई दी थी. फिल्म सिनेमाघरों में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी और 'पठान' के बाद शाहरुख खान की इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर बन गई.
ये भी देखिए: 'Sam Bahadur' Twitter review: Vicky Kaushal की एक्टिंग का कायल हुए नेटिजेंस