Atlee ने ऑफिशियली किया कन्फर्म, एक ही स्क्रीन पर दिखेंगे Shah Rukh Khan और Thalapathy Vijay

Updated : Dec 01, 2023 18:23
|
Editorji News Desk

साउथ डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee ) की फिल्म 'जवान' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब खबर आ रही है कि एटली यहीं नहीं रुकने वाले हैं. वे एक बार फिर सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) संग काम करने की तैयारी में लग गए हैं, लेकिन इस बार खास बात ये है कि एटली की फिल्म में किंग खान अकेले नहीं होंगे, उनके साथ साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) भी दिखाई देने वाले हैं.

दरअसल, डायरेक्टर एटली ने एक अवॉर्ड शो में इसे कन्फर्म किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म पर काम शुरू कर दिया गया है. वो अभी इसी फिल्म के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. इस खबर के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं. दोनों के फैंस एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर एक-साथ देखने को बेताब हैं. 

एटली ने इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि शाहरुख खान और थलपति विजय दोनों ही ऐसे लोग थे जिन्होंने उनसे आग्रह किया था कि यदि उनके पास कभी दो प्रमुख नायकों के साथ कोई स्क्रिप्ट हो, तो वे इसका हिस्सा होंगे. उन्होंने कहा कि उन दोनों को उन पर इतना भरोसा है कि वे इसे पूरा कर लेंगे.

यदि ये दो मेगा स्टार एक फिल्म के लिए एक साथ आते हैं, तो भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों के बीच इस सहयोग के कारण सिनेमाघरों में खचाखच भीड़ उमड़ जाएगी और यह देश की सबसे बड़ी फिल्म प्रोजेक्ट में से एक बन जाएगी. एटली ने हाल ही में शाहरुख खान के साथ काम किया है, लेकिन इससे पहले, मास्टर निर्देशक ने थलापति विजय के साथ तीन फिल्मों में काम किया है.

'जवान' में शाहरुख खान ने बाप-बेटे की दोहरी भूमिका निभाई थी. फिल्म में किंग खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर और प्रियामणि थे. वहीं दीपिका पादुकोण अपने स्पेशल कैमियो रोल में दिखाई दी थी. फिल्म सिनेमाघरों में एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी और 'पठान' के बाद शाहरुख खान की इस साल की दूसरी ब्लॉकबस्टर बन गई.

ये भी देखिए: 'Sam Bahadur' Twitter review: Vicky Kaushal की एक्टिंग का कायल हुए नेटिजेंस

Thalapathy Vijay

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब