अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष-स्टारर 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को रिलीज़ हुई, और इसने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़ा ओपनिंग डे दिया. ये फिल्म 'हंगामा 2' और 'लक्ष्मी' जैसी बड़ी फिल्मों को भी मात देने में कामयाब रही.
फिल्म 'अतरंगी रे' में ऑडियंस धनुष और सारा अली खान की जादुई जोड़ी, अक्षय कुमार की शानदार एक्टिंग और एआर रहमान के शानदार स्कोर के लिए अपना प्यार दे रहे हैं.
इससे पहले, अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' और शिल्पा शेट्टी की 'हंगामा 2' सहित कई बड़े बजट की फिल्मों में भी महामारी के दौरान डिज्नी + हॉटस्टार पर ओटीटी रिलीज़ हुई थी, लेकिन आनंद एल राय की फिल्म ने उन दोनों को पछाड़ दिया है.
ये भी देखें - 83 फिल्म की आफ्टर पार्टी में Ranveer Singh और Kapil Dev ने जमकर किया डांस, वीडियोज हो रहें वायरल
डिज़्नी स्टार इंडिया के कंटेंट डिज़नी+ हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क के प्रमुख गौरव बनर्जी ने कहा, “हम अपनी फिल्म अतरंगी रे के लिए मिली सराहना से रोमांचित हैं. हमारे मंच का उद्देश्य पथप्रदर्शक, अपरंपरागत और मनोरंजक कहानियों को प्रस्तुत करना है और अतरंगी रे उस उद्देश्य के साथ पूरी तरह से फिट बैठता है."
बता दें अक्षय कुमार की लक्ष्मी, राधिका मदान, और सनी कौशल की शिद्दत और शिल्पा शेट्टी की हंगामा 2 सहित कई बड़े बजट की बैनर फिल्में भी कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण डायरेक्ट डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज हुई थीं. डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्मों में अतरंगी रे के बाद अक्षय की लक्ष्मी, शिल्पा शेट्टी की हंगामा 2 और शिद्दत सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी.