हाल ही में जॉन अब्राहम (John Abraham), जैकलीन फर्नांडीज और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म अटैक पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज हुआ था. फैंस ट्रेलर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. वही अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना एक तू है रिलीज कर दिया है. इसमें जॉन और जैकलीन की जोड़ी काफी हॉट लग रही है. दोनों की लव केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीत लिया है.
गाने को Jubin Nautiyal और Shashwat Sachdev ने अपनी आवाज़ दी है. वही इसको कंपोज़ Shashwat Sachdev ने किया है. इसके लिरिक्स Kumaar के है.
ये भी देखें - बॉयफ्रेंड Ranbir Kapoor के साथ डिनर डेट पर गईं Alia Bhatt, सामने आईं VIDEO
बता दें फिल्म अटैक, 1 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं.