सिंगर केके (KK) के निधन के बाद ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आ गई है. पुलिस सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि रिपोर्ट में पता चला, उनके दिल के चारों तरफ सफेद लेयर की परत जम गई थी और (valves) पूरी तरह से स्टिफ हो गए थे.
रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने कहा, 'पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट को हिस्टोपैथोलॉजिकल (Histopathological) टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, जो ब्लॉकेज को रिवील कर सकते हैं.
पूलिस सूत्र ने बताया कि 'उन्हें जानकारी मिली,'केके अक्सर एंटासिड की गोलियां खाते थे. 31 मई की सुबह उन्होंने अपने मैनेजर को बताया कि उन्हें एनर्जी की कमी महसूस हो रही है. उस रात केके ने अपनी वाइफ से भी कहा था, 'कि उनके कंधे और हाथ में दर्द हो रहा है'.
बता दें कि केके की बॉडी में मल्टीपल एंटासिड और सिरप जैसी दवाएं मिली है. जो एसिडिटी, पेट में जलन और गैस में तुरंत राहत देता है. बताया जा रहा है कि साथ में होम्योपैथिक दवाएं भी शामिल थीं.
31 मई की रात कोलकाता के एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद केके का निधन हो गया था. इस खबर से लोगो के चेहरों पर उदासी छा गई थी. 2 जून को केके का अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया था.
ये भी देखें : शादी के 8 साल, एक भी बार सेक्स नहीं; सांसद हीरो Anubhav Mohanty-हिरोइन Varsha का तलाक केस नए मोड़ पर